RBSE 12th Practical Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 12th क्लास के विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम हेतु ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। इन परीक्षाओं में अब दो दिन ही शेष बचे हुए हैं। आप सभी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दे की परीक्षाएं आपको अपने स्कूल में ही देनी होगी।

ऐसे में बाह्य परीक्षाओं को भी इन स्कूलों में ही आयोजित करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री के द्वारा बाह्य परीक्षाओं के संबंध में दिए गए नए बयान के बाद इन्हें लेकर विशेष दिशा निर्देश भी बोर्ड प्रशासन ने दे दिया है। इन परीक्षाओं के केंद्र की लोकेशन बहुत जल्द ऑफिशल वेबसाइट पर बताई जाने वाली है। आज हम आपको इस आर्टिकल मेंआरबीएसई 12th प्रैक्टिकल एग्जाम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवस्य पढ़े।
राजस्थान बोर्ड 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से
आप सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दे कि लगभग 6 लाख से अधिक 12th क्लास के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 8 फरवरी 2025 को ले ली जाएगी। प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से लेकर 8 फरवरी 2025 के बीच कराई जाने वाली है। बोर्ड ने यह भी निर्देश दे दिया है कि अब आपको इन परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा पर भी बोर्ड लेवल की निगरानी रखी जाएगी।
परीक्षकों की नियुक्ति शाला दर्पण पोर्टल के जरिए कंप्यूटर के आधार पर की जाएगी। बोर्ड ने साफ-साफ यह निर्देश दे दिया है की परीक्षक की नियुक्ति उसी के स्कूल में होती है। तो उसकी सूचना बोर्ड के नियंत्रण कक्ष को तुरंत देने की आवश्यकता होगी। ताकि समय रहते ही उसके आवंटन में बदलाव किए जाने की संभावनाहो सके और बदलाव किया जा सके।
यदि कोई उम्मीदवार परीक्षाएं के दौरान स्कूल नहीं आता है तो उसे विद्यार्थी की परीक्षाएं किसी अन्य परीक्षक या अन्य स्कूलों में नहीं ली जाएगी इसका विशेष ध्यान रखें। हालांकि संस्था प्रधान की अनुमति से नियत तारीख को यदि विद्यार्थी स्कूल नहीं आता है तो परीक्षार्थी की परीक्षाएं संबंधित परीक्षक से इस स्कूल में अन्य बैच में ली जाने की संभावना है। परीक्षाएं प्रतिदिन दो बैच में ली जाने वाली है। परंतु आप सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आप प्रेक्टिकल के समय अवश्य स्कूल जाए।