REET Exam Passing Marks 2025: रीट लेवल 1 और लेवल 2 एग्जाम के लिए जानें पासिंग मार्क्स, कैटेगरी वाइज

REET Exam Passing Marks 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा रीट पात्रता परीक्षा 2025 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह नोटिफिकेशन 12 दिसंबर 2024 को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है और रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए 16 दिसंबर 2024 से आवेदन शुरू किया जाएंगे। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं।

REET Exam Passing Marks 2025
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर 2025 को किया जाने वाला है। रीट लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा एक दिन में दो पारियों में आयोजित की जाने वाली है। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग लेने वाले हैं। रीट की परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए भाग ले सकते हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवार यह जानना चाहते हैं की रीट की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कितने नंबर लाने आवश्यक होंगे तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमने इस आर्टिकल में मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक नंबरों की जानकारी दी है।

रीट एग्जाम पासिंग मार्क्स 2025 जानकारी

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी की रीट परीक्षा का आयोजन कुल 150 नंबरों के लिए किया जाने वाला है। जिसमें रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 परीक्षा में अलग-अलग विषयों से 150-150 नंबरों के अलग-अलग क्वेश्चन पूछे जाने वाले हैं। इस परीक्षा में मनोविज्ञान, भाषा 1, भाषा 2 और अन्य विषय शामिल किए गए हैं। इस रीट परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है।

किंतु यदि आप नई नियम के अनुसार पांचवा ऑप्शन खाली छोड़ देते हैं तो 1/3 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी और यदि 10% से अधिक क्वेश्चन आप बिना कोई ऑप्शन भरे खाली छोड़ देते हैं तो आपको इस परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा में अपनी श्रेणी के अनुसार कम से कम 36% से लेकर 60% तक नंबर प्राप्त करने होंगे।

रीट लेवल-1 Exam Pattern

रीट लेवल 1 के लिए एग्जाम पैटर्न की बात करें तो यह एग्जाम कुल 150 नंबर का होगा। जिसमें बाल विकास एवं शिक्षण विधियां से 30 क्वेश्चन, गणित विषय से भी 30 क्वेश्चन, भाषा 1 से भी 30 क्वेश्चन, भाषा दो से भी 30 क्वेश्चन, पर्यावरण अध्ययन से भी 30 क्वेश्चन पूछे जाएंगे और पर्तीयक क्वेश्चन के लिए एक नंबर निर्धारित किया गया है।

रीट Level 2 Exam Pattern

रीट लेवल 2 के लिए एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इस एग्जाम में आपसे कुल 150 क्वेश्चन पूछा जाएंगे। बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से 30 क्वेश्चन, भाषा 1 से भी 30 क्वेश्चन, भाषा 2 से भी 30 क्वेश्चन, विज्ञान एवं गणित और सामाजिक विज्ञान और विज्ञान एवं गणित से कुल 60 क्वेश्चन पूछे जाएंगे और प्रत्येक क्वेश्चन के लिए एक नंबर निर्धारित किया गया है।

रीट Exam Passing Marks 2025 Category Wise

इस एग्जाम में आपको कम से कम 36% लाने होंगे और अधिकतम 60% निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए निर्धारित परसेंट प्राप्त करने अनिवार्य है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीएसपी एवं नॉन टीएसपी सामान्य अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को रीट में कम से कम 60% नंबर लाने अनिवार्य है यानी की 150 क्वेश्चन में से 90 क्वेश्चन सही करने होंगे। वही एससी, ओबीसी, MBC, EWS रीट परीक्षा में 55% नंबर लाने आवश्यक है यानी की 150 क्वेश्चन में से 83 क्वेश्चन आपको सही करने होंगे।

ST नॉन टीएसपी एरिया के उम्मीदवारों को 55% नंबर लाने अनिवार्य है यानी की 150 में से 83 नंबर आपको लाने होंगे। इसके साथ ही ST TSP एरिया के उम्मीदवारों को 36 परसेंट नंबर लाने अनिवार्य है यानी की 150 में से 55 नंबर आपको लाने होंगे। सभी श्रेणी की विधवा, तलाकशुदा और भूतपूर्वक सैनिक उम्मीदवारों को 50% नंबर लाने अनिवार्य है यानी की 150 में से 75 क्वेश्चन आपको सही करने होंगे। समस्या श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 40% यानी की 150 में से 60 क्वेश्चन सही करने होंगे। जबकि सहरिया जनजाति उम्मीदवारों को 36% नंबर प्राप्त करने होंगे यानी की 150 में से 55 क्वेश्चन आपको सही करने हैं।

REET Exam Passing Marks:- Click Here

Official Website:- Click Here

1 thought on “REET Exam Passing Marks 2025: रीट लेवल 1 और लेवल 2 एग्जाम के लिए जानें पासिंग मार्क्स, कैटेगरी वाइज”

Leave a Comment